" how to become a blogger"
अब मेहनत तो हर काम में लगती है ।किसी में ज्यादा तो ,किसी में कम...
तो ब्लोगर बनने के कुछ कोमन स्टेप्स है । तो चलो उन्हें देख लेते हैं ।
ब्लॉगर बनने के लिए कुछ स्टेप्स हैं।
1. विषय चुनें: एक विषय चुनें जिस में आपका दिल लगे और जिस में आपकी रुचि हो।
– यानी कि आप को इस सब्जेक्ट पसंद करना है। जिस पर, काम करते हुए आप को खुशी मिले नाकी आप बोर हो।
– वो कहेते है ना
" intrest encourag for some thing new "
2. प्लेटफ़ॉर्म चुनें: WordPress, Blogger, Medium जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स में अपना ब्लॉग बनाएं।
– अपने ब्लॉक को इमेज देने के लिए कॉपीराइट फ्री एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करें ।
3. नियमित रूप से पोस्ट करें: नियमित तौर पर अपडेट करें ताकि आपके पाठक आपके ब्लॉग पर वापस आ सकें।
– ऐसे आप के रीडर्स आप से जुड़े रहेगे।
4. सोशल मीडिया पर शेयर करें: अपनी पोस्ट्स को सोशल मीडिया पर साझा करें ।ताकि आपका ब्लॉग ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
– ऐसे आप खुद अपना नाम और काम बड़ा कर सकते हैं।
आप इन स्टेप्स को फॉलो कर के ब्लॉगर बन सकते हैं। किसी विशेष बिंदु पर मदद चाहिए तो बताएं, आपकी मदद करने में मुझे बहोत खुशी होगी।
इसके अलावा किसी और चीज के बारे में जानना चाहते हैं या फिर चाहते हैं कि हम आपकी पसंद के टॉपिक पर कुछ पोस्ट करें तो हमें कमेंट करें ।
_ PS rajput...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें