सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

13 आसान तरीके SEO friendly article लिखने के जिसे आप रैंक कर सकते है।

    13 आसान तरीके  SEO friendly  article लिखने के जिसे आप रैंक कर सकते है।


 " sarch engine optimization"SEO
     
       
       क्या ? आप करवाना चाहते हैं अपनी वेबसाइट को रैंक ?  अगर आप अपनी वेबसाइट के हर एक पेज को, हर एक पोस्ट को रैंक करवाना चाहते हैं ? तो बस... 
  
      आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।  मैं लेकर आई हूं । ऐसे मैजिकल 13 टिप्स जो आप को SEO करने में बहुत ही हेल्पफुल रहेंगे।
    
      तो अगर आप ये तेरा मैजिकल टिप्स को फॉलो करेंगे।  तो पक्का आप भी रैंक करवा पाएंगे । अपनी पोस्ट को... तो चलिए बिना देर करें शुरू करते हैं । पर उस से पहले अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं या ब्लॉगिंग के बारे कुछ भी  इनफार्मेशन चाहते हैं । तो उस के लिए हमने एक अलग से ब्लॉग  बनाया  है ।आप डायरेक्ट जा कर देख सकते हैं और सिख भी सकते हैं। 

     चलिए शुरू करते हैं । उन मैजिकल टॉप 13 टिप्स के बारे में जिन्हें जानने के बाद आप भी seo करके पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं।
      ऐसी बातें चल रही है।  तो उस में मोटिवेशन को और बढ़ाने के लिए एक कविता तो बनती है।
                      
[सच को जुबान की जरूरत नहीं होती... उम्मीदों को आसमान की जरूरत नहीं होती...
हौसला और भरोसा अगर ,खुद पर हो ..
तो सपनों को पाने के लिए ...
किसी की पहचान की जरूरत नहीं होती...
ps rajput...   ]

1. keyword research / कीवर्ड अनुसंधान

 –    कीवर्ड रिसर्च यानी कि कीवर्ड अनुसंधान में आप को आर्टिकल लिखना शुरू करने से पहले आप को सही कीवर्ड चुनना होगा ।

आप गूगल कीवर्ड प्लानर या कोई भी कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं । ताकि आप के ऑडियंस की पसंद को ध्यान में रख कर आप को सही कीवर्ड मिल सके और आप अपना हंड्रेड प्रतिशत दे सकें।

   
2. compelling title / प्रेरणादायक शीर्षक

अट्रैक्टिव और कीवर्ड रिच टाइटल को पसंद करें। क्युकी जब कोई सर्च करेगा तो रिजल्ट में यह टाइटल दिखेगा। 

– यह शीर्षक पाठक को अपनी ओर खींचने वाला होना चाहिए तभी वह पढ़ेंगे और आप के ब्लॉक की तरफ बढ़ेंगे ।
उदाहरण के तौर पर...
 "खुशियों की तिजोरी"
"सफलता की कहानी"

3. Introduction / पहचान
– इंट्रोडक्शन को ऐसा बनाएं कि लोग इस में जुड़े रहे।  पहले कुछ लाइन में आप को पूरा आर्टिकल का महत्व समझना होगा । 

–क्योंकि यह  बहुत ही जरूरी है।  जिस से लोग इसे पढ़ें। जो उनके यानी की पाठक के जरूर  का हो।

4. quality content / गुणवत्ता से भरी सामग्री
क्वालिटी कंटेंट लिखें । जिस में जानकारी यानी की इनफार्मेशन होनी चाहिए । जिस से रीडर्स यानी कि पाठक को हमेशा कुछ नया और यूनिक मिलता रहे।

– बड़े  मुद्दे तभी रखें । जब वह इनफॉर्मेटिव और इंगेजिंग हो।  जो रीडर को और भी उत्साही बनाएं । आप के  ब्लॉग से जोड़ कर रखें।

5. heading structure / शीर्षक संरचना

– हेडिंग का सही इस्तेमाल करें।
 h1 tags सिर्फ एक ही होना चाहिए। बाकी के हेडिंग में h2, h3 से होने चाहिए । ऐसे और अच्छे से हेडिंग को ऑर्गेनाइज करें।

6. short paragraph /संक्षेप पैराग्राफ

आर्टिकल में शॉर्ट पैराग्राफ और सेंटेंस का इस्तेमाल करें।  उस से रीडर यानी कि पाठक को पढ़ने में और समझने में आसानी होगी । जिस से अगली बार आप के ब्लॉग को पढ़ना पसंद करें।

7. internal linking/ बाह्य संयोजन 

  – आप अपने आर्टिकल में दूसरे रिलेवेंट आर्टिकल से लिंक करें। जिस से आप की वेबसाइट का स्ट्रक्चर बेहतर होगा और पाठक को बेहतर जानकारी मिल पाएगी ।

8. external linking /आंतरिक 
संयोजन

हाई क्वालिटी और रेलीवेंट इंटरनल लिंकिंग का इस्तेमाल  । जिसे वेबसाइट पर बनाते हैं और अन्य वेबसाइट की ओर  इशारा करते हैं।

9. optimized images
– इमेज को ऑप्टिमाइज करें। alt टेक्स का इस्तेमाल करें और इमेज का साइट ऑप्टिमाइज करें।  ताकि इमेज लोड होने में काम से कम टाइम लगे ।

10. meta tags

– हर आर्टिकल के टाइटल  के लिए मेटा टेग और डिस्क्रिप्शन लिखे ।  यह सर्च इंजन और रिजल्ट में दिखेगा और पाठक को आकर्षित करेगा । जिस से आप का पेज  और अच्छा होता है। 

11. social media shering
– अपने कांटेक्ट को सोशल मीडिया के  हर प्लेटफॉर्म पर शेयर करें । जिस से आप के कंटेंट की विजिबिलिटी बढ़ेगी।
ऐसे  वह ज्यादा से ज्यादा लोगों  तक पहुंच पाएगा।

12. proofreading


– आर्टिकल को लिखने के बाद proof read करें। 
– grammetical एरर्स और typos को सुधारे। जिस के लिए आप  इस का  यूज कर सकते हैं।  जिसका लिंक आप को मिल जाएगा यहा 

13. user experience

– वेबसाइट का ओवररोल युजर experience बहेतर बनाए। 
fast loading time, clear navigation और मोबाइल फ्रेंडली डिजाइन का ध्यान रखें।

        SEO फ्रेंडली आर्टिकल को ध्यान में रख कर हमने इस आर्टिकल को बनाया है।  इन  pro 13 मैजिकल टिप  को  का ध्यान में  रख कर । आप SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिख  100% सकते हैं । 
      जो आप की वेबसाइट को सर्च इंजन में अच्छी रैंकिंग करवा सकते हैं  और आप को ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए भी मदद कर सकते हैं । पर,  तब ही जब आप यह चीज़ फॉलो करोगे ।
      सब से बड़ी प्रो टिप जिसे आप को फॉलो करना ही होगा ओर वो यह है कि  यह सारी चीज  आप को रेगुलर  करनी होंगी । रेगुलर पोस्ट करनी होगी, रेगुलरली अपडेटेड रहना होगा।
        इतना करने के बाद आप को सक्सेसफुल होने से कोई नहीं रोक सकता और अगर आप कहीं पर भी डगमगा रहे हैं । तो हमने एक पोस्ट  बनाया है।  
     जिस में आप को सक्सेसफुल होने की प्रो टिप्स बताई जा रही है । जिस से आप  ना ही दुनिया से हारेंगे और ना ही खुद से ...इस से पढ़ने के लिए डायरेक्ट क्लिक करें।
 
     अभी करे शुरुआत...और अगर मन में है कोई भी सवाल या बवाल तो तुरंत कमेंट कीजिए । या हम से कांटेक्ट कीजिए । हम पूरी कोशिश करेंगे। आप के हर सवाल , हर उलझन को सुलझाने की ।
    
      आशा करती हूं । यह जानकारी आप को ये पसंद आई होगी । अगर इस के अलावा ,आप किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं या फिर पोस्ट चाहते हैं । 
     बिना सोचे समझे । तुरंत कॉमेंट करे । मैं पूरी कोशिश करुंगी कि मैं आप के हर सवाल का जवाब दे सकूं । शब्दो का एहसास अलग अंदाज पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। 🙏🙏🙏....

" have a great time "
" PS Rajput "








       

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

what is the meaning of love? प्यार: एक अद्वितीय अहसास

    what is the meaning of love? प्यार: एक अद्वितीय अहसास "love is not a feeling... love is everything..."       हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब... आशा है आप सब ठीक होंगे . वैसे में लाइफ कैसी चल रही है । यह तो बिल्कुल नहीं पूछूंगी । बल्कि उस के बारे मे बात करेंगे जिसे हमारी जिंदगी है, मोहब्बत एक ऐस एहसास है । जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है। यह उस अनादि अनंत ईश्वर की तरह है, जो सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है। प्यार, जो हमारे संपूर्ण जीवन में विभिन्न रूपों में सामने आता है। जो यह एहसास दिलाता है कि जिन्दगी कितनी खूबसूरत है।     मौद्रिक साक्षरता का हिस्सा बनाता है, जिस से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और दूसरों के साथ साझा करते हैं। इस  बात पर कुछ शेर हो जाए। [  प्यार अश्को सा गहरा नहीं होता...  जिंदगी का हर रंग सुनहरा नहीं होता... उम्मीद तो बहुत होती है पर ,हर उम्मीद पर उसे ऊपर वाले का बसेरा नहीं होता... " PS rajput "] कविता : झुबा बयां ना कर सके वह एहसास तु धमाकेदार ठंड में चाय से भी खास तु... मिश्री की ...

how to get 10k visitors par day to my website? रोज 10000 तक का orgenic traffic कैसे ले अपने website पर ..

            हे लो दोस्तों कैसे हैं । आप सब आशा है आप सब ठीक ठीक होंगे। तो तो हम आ गए हैं एक नया कंटेंट लेकर । जो आप को बहुत ही पसंद आएगा और हेल्प फूलभी रहेगा । वैसे शीर्षक तो आपने पढ़ ही लिया होगा ।" how to get a tank visitors per day to my website"  या फिर" how to get 10000 organic traffic in a day"  हां यह जितना सुनने में आसान लग रहा इतना आसान नहीं है। पर , कहते हैं ना...  impossible में ही छुपा है कि"  i m possible" तो बस हमें भरोसा रखना है और अपनी मेहनत करते रहना है तो चलिए जानते हैं कि इन सारी बातों के बारे में जानते हैं जिस से " how to get a 10k visitors per day to my website"              अब एक साथ सब कुछ खायेगे तो ठीक से हजम नहीं होगा। तो चलिए एक-एक करके देखते हैं। पर, यह बात तो पक्का है कि अगर आप इस तरीके से काम करोगे। तो आप के ब्लॉग पोस्ट  रैंक करेगा और क्या क्या पता 10k से ज्यादा views  आए। पर इस के लिए आप को इस के लिए सारी चीजों को फॉलो करना होगा । तभी पॉजिटिव रिजल...

how to become a successful career

                how to become a  successful career ...           सबसे पहले welcome to 2024. क्या आप भी आना चाहते हैं ।एक सक्सेसफुल करियर। एक ऐसी पर्सनाालिटी जिस के बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो आप को यह पढ़ना होगा ।         जिस के लिए मैं आप से के साथ कुछ बातें शेयर करना चाहती हूं। तो चलिए देखते हैं।         how to become a  successful career ... 1 .   "लोगो के लिए हमेशा उपस्थित रहेना छोड़ दें।" – आपने सुना है होगा कि किसी भी इवेंट के चीफ गेस्ट हो या सेलिब्रिटी हो ।वह हमेशा बहुत कम समय के लिए सामने आते हैं ।         वह हमेशा अपने टाइम को लेकर बहुत पाबंद होते हैं । वह हमेशा अपना शेड्यूल बिजी रखते हैं । या कहा जाए तो दिखाते हैं । जिस से वह कम दिखने पर ज्यादा इंपॉर्टेंट पर्सन बनते हैं । 2. " नकारात्मक बातों से और बात करने वाले दोनों से दूर रहें । " – आपने बहुत बार यह बातें अपने बड़ों और समझदार लोगों के मुंह से सुनी होगी कि .... " be p...