" how to use Pinterest
to make money "
mastering Pinterest : step by step guide...
आप किसी भी चीज से जाने के लिए । हमें शुरू से शुरुआत करनी पड़ती है। तो चलो जानते हैं ।
what is Pinterest?
– Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है । जिस में उपयोग करता अच्छा व्यू वीडियो और लेखो को ढूंढने के लिए से करने के लिए और शेयर करने के लिए उसे करते हैं।
– बहुत से लोग यहां पर विजुअल बुकमार्क बना कर अपने इंटरेस्ट यानी की पसंद का पता लगते हैं।
how to use:
इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं । यह जानते हैं । तो उस के लिए कुछ स्टेप्स है। जो आप को फॉलो करने होंगे। तो चलिए देख लेते हैं।
Step:1 account banaye
– सब से पहले pinterest को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और उसे पर एक अकाउंट बनाएं । जो आप अपने ईमेल से या फिर किसी सोशल मीडिया अकाउंट। जैसे कि इंस्टाग्राम या फेसबुक से बना सकते हैं।
Step: 2 इंटरेस्ट चुने ।
अपने पसंद के मुताबिक केटेगेरी या टॉपिक चुने।
Step: 3 pins or board
pins यानी की इमेज यानी की फोटोस और वीडियो और बोर्ड्स उन्हें ऑर्गेनाइज करने के लिए होती है।
जिसे क्रिएट करें और अपने पसंद के मुताबिक पिंस सेव करें।
Step: 4
एक्सप्लोर करें । एक्सप्लोर से क्षेत्र में नए विचार और कंटेंट डिस्कवर करें ।
Step: 5
फॉलो और शेयर करें । दोस्तों को फॉलो करें और अपने पसंदीदा पिंस शेयर करें ।
Step: 6
सर्च करें अपने स्पेसिफिक पसंद या मुद्दे को सर्च करें और मिलते-जुलते यानी कि रिलेटेड कंटेंट एक्सप्लोरर करें ।
" how to use " तो देख लिया। पर , बेनिफिट्स यानी के फायदे के बारे में भी जान लेते हैं । यूज तो तभी करेंगे ना...! जब कुछ फायदा होगा या फिर कुछ कमा पाएंगे ।
तो चलो उस के बारे में भी देखते हैं। बहोत लोग pinterest से पैसा कमा रहे हैं ।जिनके लिए नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं।
1. AFFILIATE MARKETING:
Pinterest एफिलिएट पर प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर के कमीशन अर्न किया जा सकता है।
2. sponsored pins
कुछ बिजनेसिस Pinterest पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस के लिए स्पॉन्सर पिंस बनवाते हैं और उस से भी इनकम की जा सकती है।
3. own products
अगर आप के पास कोई प्रोडक्ट्स है ।तो आप उसे Pinterest पर प्रमोट कर के सेल कर सकते हैं । जिस से भी अच्छी खासी अर्निंग हो सकती है ।
4. content creation
अगर आप क्रिएटिंग , यूनिक और दिलचस्प कंटेंट बनाते हैं। तो आप अपने पिंस को मोनेटाइज कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
ध्यान रहे की समय के साथ नई-नई तकनीक डेवलप हो रही है और अपडेट भी हो रही है । बेहतर होगा कि आप अपनी ऑडियंस की नीड को समझ कर कंटेंट क्रिएट करें ।
जिस से आप और भी बेहतर कर पाए। सब से जरूरी बात ... वह डायलॉग आपने सुना ही होगा कि ...
" यह पब्लिक है .सब जानती है.
पब्लिक है"
अब अगर कुछ भी करोगे ।तो पब्लिक यानी कि हमारी भाषा में कहे तो ट्रैफिक तो चाहिए । क्योंकि सुनाने वाला होगा । तभी तो बोलेंगे । बात चाहे किसी भी प्लेटफार्म की हो । ट्रैफिक तो चाहिए ही...
जैसे की इंसान के जीने के लिए" रोटी ,कपड़ा, मकान" चाहिए । वैसे हमारे टैलेंट को को सब तक पहुंचाने केेे लिए।"टैलेंट ,ऑडियंस , इंटरनेट और प्लेटफार्म चाहिए "
"ऑडियंस के बिना हम अनाथ हैं,
ना सपनों का साथ है,
ना ही उम्मीद का एहसास है "
तो pinterest एक अच्छा प्लेटफार्म है । ट्रैफिक लाने के लिए... खास कर अगर आप एक , ब्लॉगर ,बिजनेस ओनर या कंटेंट क्रिएटर है तो यह आप के ही लिए है।
यहां पर कुछ ऐसे तरीके हैं। जिस से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं ।तो चलिए। उन तरीकों को जान लेते हैं।
1. optimized pins
अपने कंटेंट के लिए विजुअल अट्रैक्टिव और ऑप्टिमाइज पिंस बनाएं ।हिंदी में लिखें और रेलीवेंट कीवर्ड का इस्तेमाल करें।
2. Pinterest SEO
pins और board के डिस्क्रिप्शन में हिंदी कीवर्ड का इस्तेमाल करें । ताकि लोग आप के कंटेंट को आसानी से खोज सके।
3. niyamit pins:
रेगुलरली नए pins बनाएं और दिलचस्प कंटेंट को शेयर करते रहे । ताकि आप के पब्लिक यानी कि फॉलोअर्स यानी कि ऑडियंस इंगेज रहे।
4. group board
ग्रुप बोर्ड ज्वॉइन करें और अपने कंटेंट को वहां पर शेयर करें । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आप उसे पहुंच सके।
5. websites link add kare
अपने pins में वेबसाइट का लिंक ऐड करें । ताकि लोग यानी कि ऑडियंस सीधा आप की वेबसाइट पर जा सके।
6. Pinterest analytics ka use
Pinterest analytics का इस्तेमाल कर के आप अपने परफॉर्मेंस को मोनेटाइज कर सकते हैं और समझ सकते हैं । कि कौन सा कंटेंट ज्यादा पॉपुलर हो रहा है ।
इसी तरह से कॉन्फिडेंट मेहनत और क्वालिटी कंटेंट से आप Pinterest से इफेक्टिव ट्रैफिक ला सकते हैं । अपनी वेबसाइट पर ।
अभी शुरुआत करिए...और अगर मन में है कोई भी सवाल या बवाल हो तो तुरंत कमेंट कीजिए । या हम से कांटेक्ट कीजिए । हम पूरी कोशिश करेंगे। आप के हर सवाल , हर उलझन को सुलझाने की ।
आशा करती हूं । यह जानकारी आप को ये पसंद आई होगी । अगर इस के अलावा ,आप किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं या फिर पोस्ट चाहते हैं ।
बिना सोचे समझे । तुरंत कॉमेंट करे । मैं पूरी कोशिश करुंगी कि मैं आप के हर सवाल का जवाब दे सकूं । शब्दो का एहसास अलग अंदाज पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। 🙏🙏🙏....
" have a great time "
" PS Rajput "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें