" 12th fail "
थी एक लड़की अनजानी सी....
प्यारी सी दीवानी सी...
अपनों पर वो मरती थी...
अपनों के लिए सांस उस की चलती थी...
मां पापा की दवाई का ,
भाई बहन की पढ़ाई का...
ध्यान वह रखा करती थी...
परिवार की खुशियों के लिए खुद को भूल जाती थी...
कभी आधी तो ,कभी एक रोटी खास हो जाती थी...
अपने सपनों को भूल कर अपनों में खो जाती थी...
रिश्ते में तो बहन थी पर,
कभी...कभी.. मां का किरदार निभाती थी ...
बड़े भाई की well wisher, तो कभी छोटी बहन की बेस्टी कहलाती थी...🤞🤞🤞
एक छोटी सी स्माइल के लिए डाट खुद खा जाती थी...
फिर क्या???
आंखों में होते हैं, आंसू फिर भी मुस्काती थी...
बहेन नही, best friend नही, एक बेटी बन अनेक किरदार निभाती है...
थी एक लड़की अनजानी सी....
प्यारी सी दीवानी सी...
अपनों पर वो मरती थी...
यूं ही नहीं यह लाइन सदियों से कहीं जाती है...
"नारी जग का मोल है, नारी से संसार... नारी जीवन दायिनी पूजो बार-बार..."
🙏🙏🙏...
"PS Rajput "
अब आप सोच रहे होंगे कि भला मेने " 12th fail " ही टाइटल क्यु रखा. तो जो एक बेटी, पत्नी, मा, बहन, दादी, भाभी जो होती है ना...
उन की graduation , degreeya या फिर कोई पढ़ाई की जरूरत नहीं होती। वो अपने आप में ही शक्ति का रूप होती है। जिस में वह हर एक समय आने पर अपना हर रूप दिखाती है। दुर्गा , काली , सरस्वती बन जाती है।
उस मनुष्य जाति की शुरुआत की उस नारी का सम्मान करते हुए । हम पुराने साल को अलविदा कहेंगे और न्यू ईयर को पूरी खुशी और उम्मीद के साथ वेलकम करेंगे।
wish you... very very happy new year.... welcome to 2024...
आशा करती हूं । यह जानकारी आप को ये पसंद आई होगी । अगर इस के अलावा ,आप किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं या फिर पोस्ट चाहते हैं ।
बिना सोचे समझे । तुरंत कॉमेंट करे । मैं पूरी कोशिश करुंगी कि मैं आप के हर सवाल का जवाब दे सकूं । शब्दो का एहसास अलग अंदाज पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। 🙏🙏🙏...
" have a great time "
" PS Rajput "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें