आप को पता टेक्नोलॉजी का आना बहुत अच्छा है । पर , उस के साथ-साथ अपनों का दूर जाना बिल्कुल अच्छा नहीं है ।
कुछ चीज कभी ना बदली जाए ।
तो ही अच्छा होता है । वेसे आज मैं आप सब के साथ एक ऐसे ही कविता शेयर करने जा रही हूं । जो मैंने आज के वातावरण को देखा है, समझा है और महसूस किया है और फिर बनाई है ।
आशा है । आप को पसंद आएगी और हां... आप को इस में कोई भी चीज पसंद आए । तो प्लीज कमेंट करें । और हमारी सारी पोस्ट सब से पहले देखने के लिए हमारे पेज को फॉलो करना ना भूले ।
क्यु फुल खीलना भुल गए ..
क्यु अपने ही अपनी से मिलना भुल गए ...
क्यु अपनो की जगह लेली इस गेजेट ने....🤳🤳🤳
लोग तो दिल खोल कर बात करना ही भुल गए ...
फोन पे पासवर्ड, मुंह पे ताला...
भुल गए अपना भी है कोई यारा...
यु खो गए Instagram मे,
भुल गए playground ...
ऐसा चड्ढा वीडियो कॉल का बुखार के मिलना ही अवॉइड करने लगे...
खुद को चार दिवारी में कैद कर के ,
फ्रीडम की बातें करने लगे...
घर का शुद्ध खाना छोड़ कर :
पिज़्ज़ा, बर्गर ,मोमोज पर ध्यान दिया ...
घर आ कर सेहत का ज्ञान दिया और जॉगिंग का नाम दिया...!
यहा तो साइकिल चलाने में शर्माते हैं लोग... जिम में जा कर "शान " से साइकिल को थाम लिया...
फोन पर हंसने की वजह ढूंढते हैं...
अपनो संग समय बिताना छोड़ दिया...
यूं तो है काफी बातें जो तब और
अब मैं होती नहीं है मैच...!
पर, यह तो दुनिया का दस्तूर है ...
समय के साथ भी और समय के बाद
भी चलना तो होगा ही ...
क्यु फुल खीलना भुल गए ..
क्यु अपने ही अपनी से मिलना भुल गए ...
क्यु अपनो की जगह लेली इस गेजेट ने....🤳🤳🤳
लोग तो दिल खोल कर बात करना ही भुल गए ...
" PS Rajput "
" poetry " 2
मेरे मन यह बता दे तू किसी और चला है तू ...
क्या पाया नहीं तूने क्या ढूंढ Raha hai tu.
कभी एडमिशन की tention........
फ्यूचर का सवाल कभी फ्यूचर का सवाल ....
कभी घर की टेंशन....
कभी दिल कहे ...अपना हाल...
कभी लॉकडाउन की टेंशन ....
कभी कोरोना का. (omicron) ka bhukhar.........
ऐसे हैं हालात.... दिमाग करेना विचार...
friends se milna chahe .... पर मन है लाचार...
कोई जूनागढ़ में रहता... कोई धर्मपुर में यार...
मेरे मन यह बता दे तू किसी और चला है तू ...
क्या पाया नहीं तूने क्या ढूंढ Raha hai tu.
" PS Rajput "
आप कोरोना को नहीं भूले होंगे । पर अब इस नए साल में हम उसे याद ना करें ।इस की विश करते हुए । हम अपने नए साल की शुरुआत करते हैं और थोड़ा सा हंसने के लिए आप को पुरानी यादें याद करवाना चाहते हैं । आशा करते हैं आप का यह साल आप की सारी उम्मीदों को पूरा करने वाला हो ।
I wish a very happy new year......
आशा करती हूं । यह जानकारी आप को ये पसंद आई होगी । अगर इस के अलावा ,आप किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं या फिर पोस्ट चाहते हैं ।
बिना सोचे समझे । तुरंत कॉमेंट करे । मैं पूरी कोशिश करुंगी कि मैं आप के हर सवाल का जवाब दे सकूं । शब्दो का एहसास अलग अंदाज पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। 🙏🙏🙏....
" have a great time "
" PS Rajput "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें