सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Board exams 2024: परीक्षा में टॉप कैसे करे? 96% ला सकते है? कितने घंटे पढ़े?

     2024 में बोर्ड परीक्षा में टॉप कैसे करे?

   ये कर दिया तो आप को टॉप आने से को नहीं रोक सकता ।

 इसी भरोसे के साथ शुरु करते है।

     मतलब, आप कोई भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो  2024 में बोर्ड परीक्षा हो UPSC हो या NEET हो CAT हो या  कोई एग्जाम...! अगर आप यह चीज कर लोगे । तो समझो आपकी नैया पार हो गई । इस सिचुएशन में मुझे एक शायरी याद आ रही है । अगर आप सुना चाहे तो सुनादु और गौर फरमाइए ‘इरशाद, इरशाद‘ कहते जाइए ।
         
           "poetry "
       
  " लिखने की कोई जगह नहीं होती, 
सीखने की कोई वजह नहीं होती ...
प्यार करने का कोई समय नहीं होता,नफरत में कबूल दुआ नहीं होती...
जिंदगी कभी सजा नहीं होती, हमेशा जीने की कोई वजह नहीं होती...
किसी के होने ना होने से,जिंदगी बेवजह नहीं होती...
जिंदगी जीते जाइए और महसूस करते चाहिए,
क्योंकि जिस्म में रुह बेवजह नहीं होती..." 
        (–ps rajput)
     
      यह थी । मेरी कविता...! आशा है आपको पसंद आई होगी । तो चलिए अब मुद्दे पर आते हैं और आप सबको वह तरीके बताते हैं।
1. believe in yourself ( खुद पर भरोसा)
 

– खुद पर भरोसा एक ऐसा ब्रह्मास्त्र है । 
–जो आपको पूरी दुनिया से जीत सकता है पर,  तब जब आप को खुद पर भरोसा हो .तब ही आप जीत सकते हैं । वह कहते हैं ना ....
"उम्मीद पर दुनिया कायम"
 तो यह दुनिया भी लोगों से ही बनती है । आप यह मान लीजिए कि आप यह कर सकते हैं । तो भरोसा रखिए । "हमेशा अपने दिल में रखिए कि आप कर सकते हैं " 
– इस मोबाइल की बैटरी की तरह खुदको  low यानी कि धीमा मत होने दीजिए और फिर  खुद को साबित कीजिए ।
"prove yourself"
   

 2.  deside your goal (अपना लक्ष्य निश्चित करें)
– अपना एक गोल यानी कि एक लक्ष्य निश्चित करें ।
– इस लक्ष्य को पाने के लिए अपनी जी और जान दोनों लगा दे  । क्यों कि जब हम बिना गोल के जिंदगी की दौड़ में भागते हैं ।तो कहीं ना कहीं जा कर रुक जाते हैं और वह कहते हैं ना...! " अंधेरे में तीर मारना " जो कि सिर्फ आर पार हो सकता है ।

    – पर आपकी नैया पार नहीं लग सकता । जैसे अर्जुन ने सिर्फ अपने लक्ष्य यानी की मछली की आंख को देखा था । बिल्कुल वैसे ही आप को भी अपने लक्ष्य यानी अपनी एग्जाम पर पूरा फोकस करना होगा । तभी आप अपना 100% दे सकते हैं।

3. 
    जिसे बताने के लिए मुझे पहले आपको एक दोहा सुनना होगा तो चलिए उसे भी सुन लेते हैं ।

– “निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय। बिन पानी साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय।” 

     इस दोहे का अभिप्राय है की स्वयं की निंदा करने वालों से कभी भी घबराना नहीं चाहिए, अपितु उन का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि वह हमारी कमियां हमें बताते हैं, हमें उस कमी को दूर करने का मौका मिलताा है। 
      अब आप सोच रहे होंगे कि हमारी पढ़ाई और एग्जाम में साबुन, धुलाई कहा आ गई । तो आप जिस लक्ष्य यानी की गोल को पाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं ।
    आप गलत रास्ते पर चले जाते हैं । या फिर डिमोटिवेट हो जाए । तो ...
     वह लोग जो आप को पसंद नहीं करते या जो आप से जलते हैं । वह हमेशा आप को आप का गोल याद दिलाते रहेंगे
 वह खुद से भी ज्यादा आप पर ध्यान देंगे ।
      उन्हे लगता है कि वह आपको परेशान कर रहे हैं । पर,  सही मायने में वह आप का शुभचिंतक हैं बन जाते है। 
" trust me , its working " 

    अब यह तो थी । आप के माइंड सेट को सेट करने की कुछ टिप्स और आगे  टिप्स होगी स्टडी के लिए ।

4. परफेक्ट शेड्यूल
–मैं ना बहुत बार यह सुना है और खुद पर भी आजमाया है कि एक साथ सब कुछ खाने से वह हजम तो नहीं होता पर हां बदहाझमी जरूर हो जाती है। 
–यानी कि हमें हर चीज को इक्वली डिवाइड करना होगा। इस का एक परफेक्ट शेड्यूल बनाना होगा और फिर उसे पर काम करना होगा  । तभी आप सब को इक्वली इंसाफ दे पाओगे । हर सब्जेक्ट को परफेक्ट टाइम दे पाओगे ।

5.  रिवीजन 
– आपको रिवीजन महीने में या दो महीने में नहीं बल्कि डेली करना होगा
   आप जितना भी बुरे दिन में स्टडी करते हैं उससे आपको रात में बैठकर रिवीजन करना होगा यह जब आप कंफर्टेबल हो तब पर रिवीजन तो करना ही होगा
     I know यह सुनने में थोड़ा बच्चों वाला और बचकाना लगता है । but कभी-कभी...!
"समझदारी की पगड़ी निकाल कर ,बचपन में झांक लेना चाहिए"
     तू इस तरह हमें यह बच्चों वाला तरीका अपना  लेना चाहिए। 
   बच्चों वाले तरीके की बातें चल रही है।तो मैं आप को एक कविता ही सुना देती हूं । क्योंकि वो हमारे बचपन की याद तो दिल ही देगी ... पक्का देखना...
          
        "  poetry "

बचपन के ताने सुने देते थे ...
जैसे हो मधुर संगीत और गाने ...
वह अपने दोस्तों के साथ आना जाना ...
 जेसे रिमझिम बारिश में हमारा मुस्कुराना ...
तकरार में प्यार और दोस्तों के प्यार में टकराना ...
सामने कोई भी हो ...!बस एक आवाज सुनाई देते ही "मैं तुम्हारे साथ हूं "
सामने कोई भी हो और किसी से भी लड़ जाना ...
एक दूसरे के टिफिन शेयर करना और खाने के साथ-साथ प्रॉब्लम भी बांट लेना ...
पसंद के साथ-साथ दोस्ती की मीटर को भी बढ़ाना ...
कहते हैं खाना टेस्टी होना इंपॉर्टेंट है...
पर, खाने के साथ-साथ कंपनी भी इंपोर्टेंट है ...
वह बारिश में पागलों की तरह भीगना...
और घर में छतरी ना होने का बहाना ..
छोटे से पानी के गड्ढे में "उम्मीद की नाव को तेराना" 
यह कुछ ऐसी बातें हैं...जिन से कोई छुटकारा नहीं पाना चाहता...
                ( –PS rajput)
    –सच-सच बताना आप को बचपन की याद आ गई ना.... हा...( अगर आई हो तो कमेंट में जरूर बताना)

6. past ( भूतकाल)
   –  अब फास्ट यानी भूतकाल तो सबका होता है ना...! 
    – मेरा मतलब है कि आप कोई किसी भी एग्जाम दे रहे हो । हर एग्जाम के प्रीवियस पेपर्स तो होते ही हैं । 
    
        –तो आप को पढ़ाई और रिवीजन के साथ-साथ पुराने पेपर्स भी सॉल्व करने हैं और हां जो भी करें पूरे "concentration" साथ करिए। 
साथ-साथ कई बार पूछे जाने वाले सवाल या रिपीट होने वाले सवालों पर ज्यादा ध्यान दीजिए ।
     –  जिस से नोट्स के रूप में अलग कॉपी पर लिख कर रखिए । 
इस से फायदा यह होगा कि आप को आप का लेवल पता चल जाएगा ।
 इस तरह से आप खुद को और ज्यादा इंप्रूव कर पाएंगे ।
     –   इस के साथ-साथ स्टडी को लेकर आप का सेंस ऑफ ह्यूमर भी बड़ेगा और सब से बड़ा फायदा आप की लिखने की स्पीड डबल हो जाएगी।
        –आप को आईडिया भी आ जाएगा कि आपकी इतनी देर में पेपर लिख पाएंगे ।
    –   आप का कितना समय बचेगा  ।इसी तरह से आप खुद को तैयार कर सकते हैं ।

7. redy for PPP 

         
    अब आप सब सो रहे होंगे कि यह "PPP "है क्या???
    तो सुनिए...!  जब आप मन लगाकर पूरे मोटिवेशन के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान देंगे । 
    अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे । परफेक्ट शेड्यूल बना कर ,रिवीजन करेंगे । फिर तो आप टॉप करेंगे ही ...
    और जब टॉप करेंगे । तो आप को बहुत कुछ मिलेगा । but उस के साथ-साथ सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट चीज जो मिलेगी । वह है " PPP "
p – पेरेंट्स  के चेहरे की चमक
p–उनका ढेर सारा प्यार
p– आप पर प्राउड 
           यह पाना तो हर पेरेंट्स का अधिकार भी होता है और सपना भी ...!
     बस ...इतना सोच कर देखिए । जो आप के लिए सिर्फ डिस्ट्रक्शन हो सकता है । वह आप के पैरेंट्स के लिए सब से बड़ी तकलीफ बन सकती है । तो अगर आप को मौका मिल रहा है तो प्लीज पढ़िए ....✍️✍️✍️
यह भी पड़े: 
q & s
1.बोर्ड डेटशीट आउट 2024 है?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 दिसंबर, 2023 को अपनी आधिकारिक 
web site " पर 
आधिकारिक सीबीएसई कक्षा 10 डेट शीट 2024 पीडीएफ जारी की। आधिकारिक सीबीएसई डेट शीट के अनुसार, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च 2024 को समाप्त होगी।
      आशा करती हूं  कि आप को यह पॉइंट्स पसंद आए होंगे और यह हेल्पफुल भी रहे होंगे । 
     (  इस के अलावा अगर आप किसी भी चीज के बारे में कुछ जानना चाहते हैं  । तो आप हमारे पेज पर जा कर चेक कर सकते हैं या कमेंट में हम से पूछ सकते हैं । हम पूरी कोशिश करेंगे । आप के हर एक सवालों का जवाब देने की । )
   
" have a great time " ...
                 PS rajput...

     


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

what is the meaning of love? प्यार: एक अद्वितीय अहसास

    what is the meaning of love? प्यार: एक अद्वितीय अहसास "love is not a feeling... love is everything..."       हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब... आशा है आप सब ठीक होंगे . वैसे में लाइफ कैसी चल रही है । यह तो बिल्कुल नहीं पूछूंगी । बल्कि उस के बारे मे बात करेंगे जिसे हमारी जिंदगी है, मोहब्बत एक ऐस एहसास है । जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है। यह उस अनादि अनंत ईश्वर की तरह है, जो सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है। प्यार, जो हमारे संपूर्ण जीवन में विभिन्न रूपों में सामने आता है। जो यह एहसास दिलाता है कि जिन्दगी कितनी खूबसूरत है।     मौद्रिक साक्षरता का हिस्सा बनाता है, जिस से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और दूसरों के साथ साझा करते हैं। इस  बात पर कुछ शेर हो जाए। [  प्यार अश्को सा गहरा नहीं होता...  जिंदगी का हर रंग सुनहरा नहीं होता... उम्मीद तो बहुत होती है पर ,हर उम्मीद पर उसे ऊपर वाले का बसेरा नहीं होता... " PS rajput "] कविता : झुबा बयां ना कर सके वह एहसास तु धमाकेदार ठंड में चाय से भी खास तु... मिश्री की ...

how to get 10k visitors par day to my website? रोज 10000 तक का orgenic traffic कैसे ले अपने website पर ..

            हे लो दोस्तों कैसे हैं । आप सब आशा है आप सब ठीक ठीक होंगे। तो तो हम आ गए हैं एक नया कंटेंट लेकर । जो आप को बहुत ही पसंद आएगा और हेल्प फूलभी रहेगा । वैसे शीर्षक तो आपने पढ़ ही लिया होगा ।" how to get a tank visitors per day to my website"  या फिर" how to get 10000 organic traffic in a day"  हां यह जितना सुनने में आसान लग रहा इतना आसान नहीं है। पर , कहते हैं ना...  impossible में ही छुपा है कि"  i m possible" तो बस हमें भरोसा रखना है और अपनी मेहनत करते रहना है तो चलिए जानते हैं कि इन सारी बातों के बारे में जानते हैं जिस से " how to get a 10k visitors per day to my website"              अब एक साथ सब कुछ खायेगे तो ठीक से हजम नहीं होगा। तो चलिए एक-एक करके देखते हैं। पर, यह बात तो पक्का है कि अगर आप इस तरीके से काम करोगे। तो आप के ब्लॉग पोस्ट  रैंक करेगा और क्या क्या पता 10k से ज्यादा views  आए। पर इस के लिए आप को इस के लिए सारी चीजों को फॉलो करना होगा । तभी पॉजिटिव रिजल...

how to become a successful career

                how to become a  successful career ...           सबसे पहले welcome to 2024. क्या आप भी आना चाहते हैं ।एक सक्सेसफुल करियर। एक ऐसी पर्सनाालिटी जिस के बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो आप को यह पढ़ना होगा ।         जिस के लिए मैं आप से के साथ कुछ बातें शेयर करना चाहती हूं। तो चलिए देखते हैं।         how to become a  successful career ... 1 .   "लोगो के लिए हमेशा उपस्थित रहेना छोड़ दें।" – आपने सुना है होगा कि किसी भी इवेंट के चीफ गेस्ट हो या सेलिब्रिटी हो ।वह हमेशा बहुत कम समय के लिए सामने आते हैं ।         वह हमेशा अपने टाइम को लेकर बहुत पाबंद होते हैं । वह हमेशा अपना शेड्यूल बिजी रखते हैं । या कहा जाए तो दिखाते हैं । जिस से वह कम दिखने पर ज्यादा इंपॉर्टेंट पर्सन बनते हैं । 2. " नकारात्मक बातों से और बात करने वाले दोनों से दूर रहें । " – आपने बहुत बार यह बातें अपने बड़ों और समझदार लोगों के मुंह से सुनी होगी कि .... " be p...