आज की इस भाग दौड़ वाली दुनिया में हर कोई ऐसे व्यस्त हो चुका है। कि किसी को किसी चीज का ध्यान रख पाना बहुत ही मुश्किल है।
जिसे समझने के लिए मेरे पास एक कविता है ।जो काफी होगी तो चलिए ।उसे देख लेते हैं । आशा है ।आप को समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।
" poetry "
भागती दुनिया... दौड़ते हम...
जिंदगी की रेस में ऐसे भागे...
जीना ही भूल गए...
कब कली बने, कब पत्ते बने ,कब बिखर गए...
भागती दुनिया... दौड़ते हम...
जिंदगी की रेस में ऐसे भागे...
जीना ही भूल गए...
कब school , कब college, नौकरी करते-करते रिटायरमेंट में झूल रहे...
भागती दुनिया... दौड़ते हम...
जिंदगी की रेस में ऐसे भागे...
जीना ही भूल गए...
पहले फूल की पंखुड़ी देख कर खुश होने वाला बच्चा आज बाग में बैठा है...
फिर भी उदास है...
भागती दुनिया... दौड़ते हम...
जिंदगी की रेस में ऐसे भागे...
जीना ही भूल गए...
क्या?
जिंदगी में ज्यादा कुछ रह नहीं गया...
या यह हद से ज्यादा उम्मीद भरी जिंदगी ही बकवास है ...
भागती दुनिया... दौड़ते हम...
जिंदगी की रेस में ऐसे भागे...
जीना ही भूल गए...
तो हम बात कर रहे हैं । अपने लाइफ स्टाइल के बारे में जिस में हम इतना व्यस्त हो गए हैं । कि हमारी जिंदगी की तरह हमारे बाल भी काफी कमजोर हो गए हैं ।
जो बिना बताए। हर जगह पे पाए जा रहे हैं । वह चाहे हमारा बेड हो या बाथरूम या फिर हमारा किचन ।
मानो वह हमारे होने का सबूत बन कर वहीं रह जाते हैं । इस समस्या का शिकार ज्यादातर सब लोग ही हो रहे हैं ।जिसे खत्म करना बहुत ही जरूरी है।
डर लगता है। बाल धोने से कंगी करने से ,काम करने से टॉवल को बालों तक ले जाने से ,किसी फंक्शन में बाल खुले रखने से ,पतली चोटी बनाने से ,
इन सारी समस्याओं का सामान समाधान एक तो नहीं हो सकता। पर , हां एक दिन जरूर हो सकता है।
अगर हम कुछ सावधानियां , कुछ बातों का ध्यान रखें और कुछ टिप्स फॉलो करें । तो चलिए देखते हैं।
सबसे बड़ी बात यह सिर्फ लड़कियों के लिए नही, उन सब लोगों की है । जिन के सर पर बाल हैं । हां, फॉलो तो करना ही होगा । वरना ,बाल बनने में समय नहीं लगेगा । हा, वही बाला....😆😆😆
सावधानियां
–हर किसी का कम इस्तेमाल न करें ।क्योंकि सब के स्कैल्प की प्रॉब्लम्स अलग-अलग होती हैं और आप की स्कैल्प की अलग तो ऐसा करने से बचे ।
–बालों को नीचे की तरफ से कुंभ करना शुरू करें फिर ऊपर की तरफ जाएं इससे बाल कम टूटेंगे और आसानी से सुलझ जाएंगे
– हिट टूल्स और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से दूर रहे ।
– बाल बिल्कुल रिश्तो की तरह नाजुक होते हैं जिन्हें खींचकर नहीं शांति से बांधना चाहिए ( मजाक की बात अलग है ,सच कह रही हूं)
– हेल्दी खाना खाए। जान तो तभी मजबूत होंगे जब उन्हें खाद पानी बिल्कुल सही मिलेगा । मिलावटी नहीं...!
–का खाना अवॉइड करें।
अब बात करते हैं। हमारे कुछ टिप्स के बारे में जो हमने सुनी बहुत होंगे। पर ध्यान नहीं दी पर ,अब दीजिए। वरना बाला बनने के लिए रेडी हो जाइए ।अगर आप को नहीं पता कि वाला कौन ? है तो देख लीजिए नीचे ।
अब चलिए अपने मुद्दे पर आते हैं
1.tip
–हफ्ते में काम से कम दो बार अपने बालों में ऑयलिंग करें और अच्छे से जंपिंग करें । हां ...सही जंपिंग जपेंग वाली जंपिंग ।
– रोज पूरे दिन में एक बिना तेल के भी बालों में अपनी फिंगर की मदद से मसाज करें।
– ऐसा करने से आपको रिलैक्स फील होगा।
–आपके सिर में ब्लड सरकुलेशन भी अच्छा होगा ।
–उतनी ही देर के लिए सही पर ,आप स्ट्रेस फ्री हो जाओगे ।
ध्यान रहे । यह करते वक्त मोबाइल फोन , लैपटॉप या किसी डिवाइस का उसे ना करें । इस से आप को रिलीफ मिलेगा ।
2. tip
–रात को सोने से पहले अपने बालो को ठीक से कॉम करे। ( सुलझाए) उस की हल्की ढीली सी ब्रेड बनाए ।
–ऐसा करने से आप आप पूरी रात रिलैक्स हो कर सो सकते हैं जिससे आपकी " morning "सच्ची में " good " वाली होगी।
3.tip
–बाल धोने के 1 से 2 घंटे पहले बालों में अच्छे से ऑयलिंग कर लें । फिर उसे थोड़ी देर बालों में रहने दे।
–इस से आप के बालों में जो शाइनिंग आएगी वह आप खुद देखेंगे।
–आप के बाल पहले से ज्यादा मजबूत देखेंगे और होंगे भी वह कहते हैं ना ...!
"सुरक्षित काले मेरे बाल ,
ऑयलिंग ने किया कमाल"
4.tip
–हिट टूल्स की बजाय । एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें । जिस से फैशन भी हो जाएगा और प्रोटेक्शन भी हो जाएगा ।
–यह भी ना करना हो तो...!
मतलब पैसा हर किसी के पास तो नहीं होता । तो आप ऑनलाइन चेक कर के कम से कम पैसों में भी अपने शौख को पूरा कर सकते हैं और अपने बालों की बलि चढ़ाने से बचा सकते हैं।
Home Remedies For Hair Growth
1.बालों में भृंगराज तेल लगाएं बालों के लिए भृंगराज सबसे लाभकारी औषधि मानी जाती है। ...
2.बालों में आंवला लगाएं ...
3.करी पत्ता और मेथी का तेल लगाएं ...
4.मेहंदी में अंडा मिलाकर लगाएं ...
4.बालों में एलोवेरा लगाएं
आशा करती हूं । यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल होगी । अगर इस के अलावा ,आप किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं या फिर पोस्ट चाहते हैं ।
बिना सोचे समझे । तुरंत कॉमेंट करे । मैं पूरी कोशिश करुंगी कि मैं आप के हर सवाल का जवाब दे सकूं । शब्दो का एहसास अलग अंदाज पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। 🙏🙏🙏...
" have a great time "
" PS Rajput "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें