हेलो फ्रेंड्स... कैसे हैं । आप सब को पता है । 2023 का अंतिम महीना आ चुका है । अब भी हम सिर्फ सोच ही रहे हैं । तो चलिए आज मैं आप सब के साथ 2024 में यानी कि नया साल में ऑनलाइन अर्निंग के तरीके शेयर करना चाहती हूं । तो इस लिए देखते हैं।
आप सब का मोटिवेशन और बढ़ाने के लिए मेरी तरफ से आप सभी के लिए छोटी सी पंक्ति...
" दिल छोटा है...
आशाए बड़ी हे...
मंजिलो से पहले मुस्किले खड़ी है ...!
यह उम्मीद हारने का वक्त नहीं...
हमारे फैसले की घड़ी है...
हारने का कोई ऑप्शन ही नहीं है....
क्योंकि जीत ठीक हमारे सामने खड़ी है... डर ध्यान से सुन डराने का सोचना भी मत.. क्योंकि, सामने कोई छुई मुई नहीं ...
बल्कि अपने पापा की शेरनी खड़ी है ..."
–PS Rajput
आज के इस आधुनिक दौर में हर कोई अपनी पहचान बनाना चाहता है । नाम बनाना चाहता है । पैसे कमाना चाहता है ।अब विराट कोहली जी को ही देख लीजिए । वह अपने बल्ले का जादू सब पर चला रहे हैं।
तो चलिए, "हम भी कुछ नया करते हैं । नए साल में नई शुरुआत करते हैं ।अपनी खुशियों का वेलकम और दुख का निकाल करते हैं " तो हम बात कर रहे थे । पहचान बनाने की तो अगर, आप को , यह हमें अपनी पहचान बनानी है । तो काम तो करना ही होगा ।
ये तो आधुनिक युग है । तो काम भी आधुनिक तरीके के ही होने चाहिए ना ...!हां, तो आज हम बात करने वाले हैं ।ऑनलाइन अर्निग के बारे में...
अगर मैं आप से कहूं कि आप को काम आप की पढ़ाई, कद ,रंग या आप की स्थिति देख कर नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ आप का टैलेंट यानी आपकी काबिलियत देख कर करना है तो आपका क्या ख्याल होगा हां आपने बिल्कुल सही सुना आज हमारा युग इतना आगे बढ़ चुका है कि हम घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं अगर 30 से 40 साल पहले अगर यह बात कही जाती तो इस पर कोई विश्वास नहीं करता पर अब यह मुमकिन है
जिसे हम अपनी भाषा में सोशल मीडिया कहते हैं । जिसे हिंदी में "सामाजिक माध्यम " भी कहते हैं । तो आज के आधुनिक युग में हमारे बहुत सारे ऐसे ऐप हैं । जिस से हम पैसे और पहचान दोनों कमा सकते हैं । आप सब को तो पता है ।
यहां पर , जो हमारे पाठक है । वो बहुत बड़े दिलवाले लोग हैं । जो अगर कोई आगे बढ़ना चाहते है । तो वह हमेशा उन के हाथ थामने के लिए तैयार होते हैं । तो ऐसे तो बहुत सारे प्लेटफार्म है ।
उन में से कुछ फ्लैट प्लेटफॉर्म्स की आज हम बात करेंगे । वो जैसे कि
YouTube, Facebook, Instagram ,Twitter काफी सारे ऐसे गेमिंग एप्स भी है । जिस में आप काफी सारे पैसे कमा सकते हैं ।
जहां आप को कोई इंटरव्यू नहीं देना बल्कि सिर्फ और सिर्फ अपनी काबिलियत दिखानी है । तो चलिए जानते हैं । इस के बारे में...!!!
आप को पता हो तो ...! बता दु कि आज हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं । जो You Tube , Facebook अपनी कला को सब से साझा कर के अपना घर चला रहे हैं ।
"अपनी खुशियां फिर से वापस ला रहे हैं, उम्मीद का आसमान जाग रहे हैं "
तो हम क्यों ? पीछे रहे । तो चलिए ।आगे देखते हैं । आज हम सब से पहले जानेंगे । उसे प्लेटफार्म के बारे में जो आज बहुत ही ज्यादा लोगों की "आय का सहारा और जीने का गुजारा बन चुका है" तो चलिए देखते हैं या कुछ प्रश्न भी रख देते हैं । जिस से आपको भी समझने में आसानी होगी ।
1. youtube...?
2. what is YouTube...?
3. how to become a youtuber...?
कैसे आप उस में काम कर के अपनी पहचान और पैसे दोनों कमा सकते हैं ।
आज का दिन बहुत ही शुभ है ।क्योंकि आज इन तीन राशियों की किस्मत बहुत अच्छी रहने वाली है । जिन के नाम है । मिथुन , सिंह और कन्या राशि...
आज वीडियो देख ने के और अपलोड करने के लिए यूट्यूब वर्तमान में सब से पसंदीदा और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। कई लोग इसका उपयोग मनोरंजन या इंटरनेट से सीखने के उद्देश्यों के लिए करते हैं और यह पैसे कमाने का अवसर भी देता करता है।
! ऐसा करने के लिए ...
1. आप को एक विषय चुनना होगा
2. एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा,
3.नियमित रूप से उच्च-गुणवत्ता वाले वीडियो अपलोड करना होगा ।
4.उस के साथ ही कुछ मानदंडों को पूरा कर ने के बाद मुद्रीकरण के लिए आवेदन करना होगा।
पैसे कमाने के अतिरिक्त तरीके भी हैं, जैसे प्रायोजन, सशुल्क प्रचार और संबद्ध विपणन।
हालाँकि YouTube से इंटरनेट से पैसे कमाने में चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
! पर, इसे आसान भी बनाया जा सकता है। जिस के कुछ तरीके है । जो नीचे दिए गए है ।
अपनी सफलता की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए,
– अद्वितीय और आकर्षक वीडियो बनाएं,
–अपने चैनल को नियमित रूप से अपडेट करें,
– अपने दर्शकों के साथ जुड़ें ।
– सोशल मीडिया पर अपने चैनल का प्रचार करें।
–यदि आप YouTube पर 5,000 रुपये से 1,00,000 कमाना चाहते हैं ।
तो शुरुआत करने के लिए इन युक्तियों का पालन करते रहे ।
ओर यह पर, आपके लिए वीडीओ लिंक है। आप जा कर देख सकते है।
YouTube channel kaise banaye?
यहा पर, आप के लिए कुछ आइडिया है । जिन में आप को अपना फेस या वॉइस के बिना अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
बिना फेस या voise के youtube channel के ideas...
इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ और तरीके
– जानिए कितना कमा सकते हैं
तरीकापैसे कमाने की संभावित राशि
1.एमपीएल ऐप (MPL Pro)₹30 करोड़ तक की दैनिक
2. ब्लॉगिंग₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
3 . YouTube चैनल₹5,000 से ₹100,000
4. प्रतिमाहएफिलिएट मार्केटिंग₹2,000 से ₹50,000
5. प्रतिमाहड्रॉपशिपिंग₹2,000 से ₹20,000
6 . प्डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी₹10,000 से ₹100,000
7. पॉडकास्ट₹1,000 से ₹10,000
8. Quora पर जवाब देना₹500
₹5,000
9 .कैप्चा सॉल्व करना₹10,000 से ₹20,000
10. फ्रीलांसिंग₹5,000 से ₹50,000
11.सर्वेय₹500 से ₹5,000
12.ऑनलाइनफोटो बेचना
13.₹1,000 से 1₹0,000URL छोटा करने वाली वेबसाइट
प्रति क्लिक पर आधारित ऑनलाइन कोर्स बेचनाकोर्स की मूल्य और विपणन की विधि के आधार परशेयर बाजार में निवेशलेन-देन के परिणामस्वरूप लाभ या हानि हो सकती है।
PS rajput...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें