सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

kashi halwa ( काशी हलवा)

               

   मिठा खाना सब को पसंद होता है । पर अगर में आपसे कहु की ये मीठा भी है और यह हेल्दी भी है। क्यो की कद्दू को सब्जी तो खाने से रहे । पर, हलवा तो खा ही सकते है ना...! 

              तो चलिए बिना देर करे बनाए काशी हलवा । तो फिर उसे बनाने के लिए। नीचे दिए गए सामग्री का इस्तेमाल होगा।

 सामग्री:
- 1 कप कद्दू (कद्दूकस की हुई)
- 1/4 कप घी
- 1/2 कप चीनी
- 1 1/2 कप पानी
- 1/4 कप सूजी
- 1/4 चम्मच इलायची पाउडर
- बादाम और किशमिश (सजाने के लिए)

विधि:
1. एक पैन में कद्दू को पानी के साथ उबालें। 
–जब तक पानी सूख ना जाए और कद्दू गल  न जाए। उसे उबाले।
2.  अब एक कड़ाई में घी डालें ।  उसी कड़ाई में सूजी को भून लें । 
–उसे अच्छे से भून लें । उस में गाजर डालें और मिलाएं।
3. चीनी और इलायची पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाएं।
हलवा  जब अच्छे से पक जाए।
4. हलवा पक जाने पर बादाम और किशमिश से सजाएं और सर्व करें।
         
          लीजिए तैयार है। आप का हेल्दी और टेस्टी कद्दू हलवा सॉरी " Kashi halwa"  इसे ट्राय करें और मुझे बताएं कैसा बना !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

what is the meaning of love? प्यार: एक अद्वितीय अहसास

    what is the meaning of love? प्यार: एक अद्वितीय अहसास "love is not a feeling... love is everything..."       हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब... आशा है आप सब ठीक होंगे . वैसे में लाइफ कैसी चल रही है । यह तो बिल्कुल नहीं पूछूंगी । बल्कि उस के बारे मे बात करेंगे जिसे हमारी जिंदगी है, मोहब्बत एक ऐस एहसास है । जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है। यह उस अनादि अनंत ईश्वर की तरह है, जो सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है। प्यार, जो हमारे संपूर्ण जीवन में विभिन्न रूपों में सामने आता है। जो यह एहसास दिलाता है कि जिन्दगी कितनी खूबसूरत है।     मौद्रिक साक्षरता का हिस्सा बनाता है, जिस से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और दूसरों के साथ साझा करते हैं। इस  बात पर कुछ शेर हो जाए। [  प्यार अश्को सा गहरा नहीं होता...  जिंदगी का हर रंग सुनहरा नहीं होता... उम्मीद तो बहुत होती है पर ,हर उम्मीद पर उसे ऊपर वाले का बसेरा नहीं होता... " PS rajput "] कविता : झुबा बयां ना कर सके वह एहसास तु धमाकेदार ठंड में चाय से भी खास तु... मिश्री की ...

how to get 10k visitors par day to my website? रोज 10000 तक का orgenic traffic कैसे ले अपने website पर ..

            हे लो दोस्तों कैसे हैं । आप सब आशा है आप सब ठीक ठीक होंगे। तो तो हम आ गए हैं एक नया कंटेंट लेकर । जो आप को बहुत ही पसंद आएगा और हेल्प फूलभी रहेगा । वैसे शीर्षक तो आपने पढ़ ही लिया होगा ।" how to get a tank visitors per day to my website"  या फिर" how to get 10000 organic traffic in a day"  हां यह जितना सुनने में आसान लग रहा इतना आसान नहीं है। पर , कहते हैं ना...  impossible में ही छुपा है कि"  i m possible" तो बस हमें भरोसा रखना है और अपनी मेहनत करते रहना है तो चलिए जानते हैं कि इन सारी बातों के बारे में जानते हैं जिस से " how to get a 10k visitors per day to my website"              अब एक साथ सब कुछ खायेगे तो ठीक से हजम नहीं होगा। तो चलिए एक-एक करके देखते हैं। पर, यह बात तो पक्का है कि अगर आप इस तरीके से काम करोगे। तो आप के ब्लॉग पोस्ट  रैंक करेगा और क्या क्या पता 10k से ज्यादा views  आए। पर इस के लिए आप को इस के लिए सारी चीजों को फॉलो करना होगा । तभी पॉजिटिव रिजल...

how to become a successful career

                how to become a  successful career ...           सबसे पहले welcome to 2024. क्या आप भी आना चाहते हैं ।एक सक्सेसफुल करियर। एक ऐसी पर्सनाालिटी जिस के बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो आप को यह पढ़ना होगा ।         जिस के लिए मैं आप से के साथ कुछ बातें शेयर करना चाहती हूं। तो चलिए देखते हैं।         how to become a  successful career ... 1 .   "लोगो के लिए हमेशा उपस्थित रहेना छोड़ दें।" – आपने सुना है होगा कि किसी भी इवेंट के चीफ गेस्ट हो या सेलिब्रिटी हो ।वह हमेशा बहुत कम समय के लिए सामने आते हैं ।         वह हमेशा अपने टाइम को लेकर बहुत पाबंद होते हैं । वह हमेशा अपना शेड्यूल बिजी रखते हैं । या कहा जाए तो दिखाते हैं । जिस से वह कम दिखने पर ज्यादा इंपॉर्टेंट पर्सन बनते हैं । 2. " नकारात्मक बातों से और बात करने वाले दोनों से दूर रहें । " – आपने बहुत बार यह बातें अपने बड़ों और समझदार लोगों के मुंह से सुनी होगी कि .... " be p...