" which is better YouTube or
blogging 2024? "
" which is better YouTube or blogging 2024? " क्या आप भी जानना चाहते हैं। यूट्यूब से ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं या फिर ब्लॉगिंग से ज्यादा कमाई जा सकते हैं .? youtube वर्सेज ब्लॉगिंग ! कौन है बेहतर ?किस में है ज्यादा कमाई
तो चलो देखते हैं कौन है बेहतर...
"YouTube "
– यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉम है जिस के कई फायदे हैं ।
– यह एक व्यापक संग्रहालय है । जो वीडियो द्वारा हमें जानकारी यानी की नॉलेज , मनोरंजन यानी कि एंटरटेनमेंट और शिक्षा यानी की ज्ञान प्रदान करता है ।
–यह एक ऐसा माध्यम है । जिस से हम घर बैठे पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं । पूरी दुनिया को देख सकते हैं ।
–यूट्यूब से हम अपने अंदर के किसी भी प्रतिभा को बिना डिग्री दिए सब के सामने ला सकते हैं ।
– यूट्यूब से हम हर चीज सीख सकते हैं । वह चाहे सुई में धागा डालना हो या फिर फॉर्च्यूनर कार में ड्राइविंग करना हो ।
–यह आप को हर कला सिखाता ही नहीं बल्कि उस में मास्टर बना देता है।
–यूट्यूब से हम अपनी मेहनत के हिसाब से पैसा भी कमा सकते हैं ।
– जिस की कोई लिमिट नहीं है पर ,लिमिट तभी नहीं होगी। जब आप अनलिमिटेड मेहनत करोगे ।
अगर आप यह सब जानने के बाद यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना चाहते हैं या उस के बारे में और इनफॉरमेशन चाहते हैं । तो नीचे दिए गए लिंक पर जा कर चेक कर सकते हैं ।जिस का हमने अलग से ब्लॉग बनाया है और सारे इनफॉरमेशन दी गई है।
अगर proof की बात करें । तो आप इन टॉप फाइव युटयुबर्स के बारे में भी आप जान सकते हैं ।या इनकी लाइफ स्टाइल के बारे में भी जान सकते हैं ।यहां पर सिर्फ उन के नाम का मेंशन किया गया है। क्युकी इन के बारे में जानने के लिए सिर्फ उनका नाम ही काफी है।
1.carry minati
2.total gaming
3.techno gamerz
4. Mr.Indian Hacker
5. round zhell
"Blogging "
– " blogging " एक platform है। जो हमे बहुत सारे लाभ प्रदान करती है ।
–यह व्यक्तिगत रूप से अपने विचार यानी कि थॉट्स को और ज्ञान यानी के आप के नॉलेज को दुनिया तक पहुंचाने का सब से अच्छा तरीका है।
– ब्लॉग लिख कर आप अपनी क्रिएटिविटी को बयां कर सकते हैं ।
–ऐसे आप बहुत लोगों की मदद भी कर सकते हैं ।
– आप अपना एक समुदाय भी बना सकते हैं इस से आप खुद को और अपने विचारों को भी डेवलप कर सकते हैं।
– यह व्यापारियों के लिए भी एक अच्छी गोल्डन ऑपच्यरुनिटी है ।
ये एक ऐसा रास्ता है । जिस पर चल कर अगर आप को अपनी मंजिल तक पहुंचना है। तो आप को अपनी नॉलेज और पसंद दोनों को मिलाना होगा और फिर अपना हंड्रेड परसेंट देना होगा ।
–इस के अलावा ब्लागिंग में ऐसे कुछ तरीके हैं। जिस से आप अपनी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
1. विज्ञापन
– गूगल ऐडसेंस जैसी सेवाओं के माध्यम से विज्ञापन से ऐड से अच्छी खासी कमाई हो सकती है ।
2.स्पॉन्सरशिप
–अगर आप के ब्लॉगा पर काफी अच्छा खासा ट्रैफिक हो । तो कंपनियों से स्पॉन्सर्ड पोस्ट या प्रचार के लिए या उस के संबंध स्थापित किया जा सकते हैं । जिस से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
3. एफिलिएट मार्केटिग
– यहां ,आप उन उत्पादकों का प्रचार करते हैं। जिसे आप के ब्लॉग पढ़ने वाले उपयोगकर्ता उसे खरीद सकते हैं ।
आप उस में प्रॉफिट भी ले सकते हैं। जिस से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।
4. डिजिटल प्रोडक्ट्स
– इस में आप ई –बुक्स ,ऑनलाइन कोर्सेज, वेबिनार्स, डाउन लोडलेवल फाइल्स आदि शामिल हो सकते हैं ।
जिस से आप अपनी ब्लॉग के माध्यम से बेच कर अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं ।
5.सदस्यता
–प्रीमियम प्रोडक्ट ,एक्सक्लूसिव करंट या सदस्यता बेहतर अनुभव के लिए उपयोगकर्ता से सदस्यता लेने के माध्यम से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
अगर आप यह सब जानने के बाद ब्लॉग start करना चाहते हैं या उस के बारे में और इनफॉरमेशन चाहते हैं । तो नीचे दिए गए लिंक पर जा कर चेक कर सकते हैं । जिस का हमने अलग से ब्लॉग बनाया है और सारे इनफॉरमेशन दी गई है।
तो अब आप डिसाइड कीजिए। कि आप के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म अच्छा है और शुरुआत कीजिए । अपने सपनों को उड़ान देने की । जो लोग घर पर रहते हैं या फिर ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं करना चाहते ।उन के लिए यह एक गोल्डन ऑपच्यरुनिटी है।
अभी शुरुआत करिए...और अगर मन में है कोई भी सवाल या बवाल हो तो तुरंत कमेंट कीजिए । या हम से कांटेक्ट कीजिए । हम पूरी कोशिश करेंगे। आप के हर सवाल , हर उलझन को सुलझाने की ।
आशा करती हूं । यह जानकारी आप को ये पसंद आई होगी । अगर इस के अलावा ,आप किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं या फिर पोस्ट चाहते हैं ।
बिना सोचे समझे । तुरंत कॉमेंट करे । मैं पूरी कोशिश करुंगी कि मैं आप के हर सवाल का जवाब दे सकूं । शब्दो का एहसास अलग अंदाज पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। 🙏🙏🙏....
" have a great time "
" PS Rajput "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें