सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

online paise kaise kamaye ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

        online paise kaise kamaye ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये 

             हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं। आप सब... आशा है आप सब ठीक होंगे।  वैसे हमारी जो लाइफ है  ना ! इस कदर बदल चुकी है। कि पहले हमारी खुशी  यानी की विश खुश रहना अपनों को पाना या सच्चा प्यार पाना होती थी । पर , अब यह बदल चुका है।  अब यह पैसा बन चुका । जिस में हमारी कोई गलती नहीं है।  हमें हर काम को करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है।  वह अहम भूमिका निभा रहा है। 
     सरल शब्दों में कहूं तो आज हमारी जिंदगी इन तीन शब्दों में समाई हुई हैं। वो शब्द है "ppp" अब आज आप सोच रहे होंगे कि इन तीन पी का मतलब क्या? है तो बहुत ही सिंपल है। 
 P– पैसा 
 p– प्यार 
 P–परिवार
         जब यह तीनों बराबर होते हैं।  तब हम और हमारे जिंदगी परफेक्ट चल पाती है। 
         अब भी  अगर आप नहीं समझे तो आगे समझ जाएंगे । तो हम बात करेंगे । हमारे सब से पहले  मुद्दे के बारे में यानी कि पैसा के बारे मे बात करेंगे।  आज के इस दौर में पैसा दो तरीके से कमाया जा सकता है । 
1.ऑनलाइन 
2.ऑफलाइन 
     तो आज हम पहले ऑनलाइन पैसा कमाना या ऐसा कुछ हो सकता है । यह कहना  कोई आम बात नहीं थी। पर, अब ये  बिल्कुल आम बात है । तो चलिए हम भी समय के साथ कदम बढ़ाते हैं और घर के अंदर बैठ कर ऑनलाइन पैसा कमाते हैं।   इस बात पर मनोज मुंत्सीर जी ने बहुत खूब कहा है कि
[ यह नया भारत है...
 इस का कोई जोड़ नहीं ...
कोई जवाब नहीं... अब यहां कलम से शोहरत और दौलत पाना कोई ख्वाब नहीं...                ps rajput              ]

     तो चलिए हम जानते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाई । इस के बारे में जानने के लिए  हमने कुछ मुद्दे तैयार किए हैं।  तो चलिए बारी-बारी से उन्हें देख लेते हैं और इन में सब से पहले आता है। फ्रीलांसिंग...

1. freelancing


    फ्रीलांसिंग से आज कितने लोग अपनी जिंदगी बदल रहे हैं और अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं और पैसे भी कमा ऑन रहे हैं ।  यहां तक की कितने स्टूडेंट आज फ्रीलांसिंग की मदद से अपनी पढ़ाई का खर्च भी निकल रहे हैं । अपनी कला को अपना बल बना कर इस्तेमाल कर रहे हैं।  तो अगर आप एक अच्छे राइटर यानी के लेखक हैं।  तो आप upwork या फीवर जैसे प्लेटफार्म पर अपने कला का इस्तेमाल कर के खास पैसा कमा सकते हैं।


freelancing से पैसे कमाने के कुछ स्टेप्स फोलो करें।


1. अपने कल का इस्तेमाल

 अपने कला और ज्ञान का उपयोग करके लोगों के लिए सेवाएं प्रदान करें उनकी मदद करें।

2. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण

 फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जैसे upwork, freelancer, Fiverr जैसे आदि ऐप पर पंजीकरण करें और अपनी सेवाएं  बेचे ।

3. नेटवर्किंग 

–   अपनी सेवाओं के बारे में लोगों को बताएं । ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें। जिस के लिए आप सोशल मीडिया का उसे कर सकते हैं।

4. नियमित अनुसंधान 
–  मार्केट की मांग और ट्रेंड्स के बारे में नियमित रूप से अपडेट रखें । ताकि आप अपनी सेवाओं को उन्नत कर सके। बढ़ा सके। और उसे सही लोगों तक पहुंच सके।

5. मुख्य धारा काम और परियोजनाएं

–   अपने कौशल के हिसाब से मुख्य धारा काम और परियोजनाएं ले । 

    इन तरीकों का इस्तेमाल कर के आप फ्रीलांसिंग से अच्छे खासे पैसे कमाने में सक्षम हो सकते हैं ।

blogging 

online paise kaise kamaye ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
 आप   ब्लॉगिंग  से अपने हॉबी या अपनी खासियत या interest  को ध्यान में रख कर । इस में आर्टिकल लिख कर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। जिस से एडवर्टाइजमेंट या एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए आप को खाना बनाना बहुत पसंद है।  
    तो आप के कुकिंग ब्लॉग  शुरू कर सकते हैं । जिस में आप अपनी नई और बेहतर रेसिपी शेयर कर के अपनी एक पहचान बना सकते हो । जब आप का ब्लॉग पॉपुलर हो जाएगा । तो Google Adsense  से काफी achha online paisa Kama sakte  हो। इसी तरह से आप घर में बैठ कर पैसा कमा सकते हैं। वह भी बहुत आसानी से ...
      काम चाहे कोई भी हो । अगर आप अपनी पूरी मेहनत, शिद्दत और ईमानदारी से करेंगे तो आप को successful career पाने से कोई भी रोक नहीं सकता..." मन में विश्वास और दिल में जितने कि आप होनी चाहिए"

youtube 

online paise kaise kamaye ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं
–   अगर आप किसी तरीके का टैलेंट को अपने अंदर समय बैठे हैं या कोई अच्छी बातें हैं । जो आप दूसरों तक पहुंचाना चाहते हैं या इसे ही अपना पेशन बनाना चाहते हैं । तो यह प्लेटफॉर्म  आप के लिए है । यहां पर आप एक्सरसाइज ट्यूटोरियल या हेल्थ टिप्स के वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं । 
      जब आप के वीडियो पर व्यूज आने लगते हैं । तब आप तब आप  पैसे कमा सकते हैं। अगर मैं आप को  समझाऊं  तो...  आप अपने  1000 व्यूज पर $1 से $5 तक कमा सकते हैं । जो कि आप की मेहनत और आप की ऑडियंस पर डिपेंड होगा । 
   एक Pro tip  कि कहीं भी आप को कामयाब होना है तो अपना पुरा एक्सपीरियंस  यानी कि अनुभव उसे काम में देना होगा। खुद को पूरी तरह से निचोड़ना छोड़ना होगा । वह कहते हैं ना...
( अगर हमें राजा बना है तो....
 मेहनत गुलामो  जैसी करनी होगी  )


affiliate marketing / एफिलिएट मार्केटिंग

इस के बारे में आपने बहुत सुना होगा। पर, मैं आप को सीधा ex. से समझती हूं। मान लीजिए आप ने एक लैपटॉप खरीदा और उस का रिव्यू किया है । अपने ब्लॉग पर ...
       आप अपने रिव्यू में अमेजॉन एफिलिएट लिंक्स इंक्लूड  करते हैं और जब अब कोई भी आप की साइट विजिट करेगा और फिर वह आप के ब्लॉग के द्वारा वह सामान खरीदता है । तो आप को कमीशन मिलता है।  जिस से आप ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।


★  एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए इन चरणों का  पालन करें।


1. प्रमोटर बनें: 

 – अगर आप के पास एक वेबसाइट, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, या सोशल मीडिया प्रोफाइल है, तो आप अन्य कंपनियों के उत्पादों को  प्रमोट कर सकते हैं। एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं।

2. एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ें: 

–अधिकांश कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से उत्पादों का प्रमोट करती हैं। आप इन प्रोग्रामों में शामिल हो कर उन के विज्ञापन या लिंक्स को साझा कर सकते हैं। अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

3. तारीख को प्रमोट करें

–आप को अपने प्रमोट किए गए उत्पादों का वर्णन करना होगा , उन के लाभों और विशेषताओं को हाइलाइट करना होगा और उन्हें लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।  लोग उसे खरीद सके ।

4. ट्रैफ़िक को बढ़ाएं: 

 – अधिक ट्रैफ़िक अर्जित करने के लिए सक्रिय रूप से अपने वेबसाइट या सोशल मीडिया पर उत्पादों को प्रमोट करें। 
  –इस के अलावा आप Pinterest का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । जिस से आप को अच्छा खासा ऑर्गेनिक ट्रैफिक/ organic traffic मिलेगा ।

5. अनुकूलित करें: 

– अपने प्रमोटिंग स्ट्रैटेजी को अपने दर्शकों और उन की आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित करें। और उन्हें समझाने की कोशिश करें।

6. बिक्री की निगरानी करें: 

–  अपने एफिलिएट लिंक्स की निगरानी करें और बिक्री के आधार पर अपना कमीशन प्राप्त करें।

– एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने की सफलता आप के प्रमोशनल कौशल, निर्माण क्षमता, और ट्रैफ़िक के आधार पर निर्भर करती है।

     आशा करती हूं । यह  जानकारी आप के लिए हेल्पफुल होगी । अगर इस के अलावा ,आप किसी भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं या फिर पोस्ट चाहते हैं । 
     तो बिना सोचे समझे । तुरंत कॉमेंट करे । मैं पूरी कोशिश करुंगी कि मैं आप के हर सवाल का जवाब दे सकूं । शब्दो का एहसास अलग अंदाज पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। 🙏🙏🙏... हमारे पेज को फॉलो करना ना भूले और हां... उस के साथ-साथ कमेंट जरुर करें। 


" have a great time "
" PS Rajput "










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

what is the meaning of love? प्यार: एक अद्वितीय अहसास

    what is the meaning of love? प्यार: एक अद्वितीय अहसास "love is not a feeling... love is everything..."       हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब... आशा है आप सब ठीक होंगे . वैसे में लाइफ कैसी चल रही है । यह तो बिल्कुल नहीं पूछूंगी । बल्कि उस के बारे मे बात करेंगे जिसे हमारी जिंदगी है, मोहब्बत एक ऐस एहसास है । जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है। यह उस अनादि अनंत ईश्वर की तरह है, जो सृष्टि के कण-कण में विद्यमान है। प्यार, जो हमारे संपूर्ण जीवन में विभिन्न रूपों में सामने आता है। जो यह एहसास दिलाता है कि जिन्दगी कितनी खूबसूरत है।     मौद्रिक साक्षरता का हिस्सा बनाता है, जिस से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और दूसरों के साथ साझा करते हैं। इस  बात पर कुछ शेर हो जाए। [  प्यार अश्को सा गहरा नहीं होता...  जिंदगी का हर रंग सुनहरा नहीं होता... उम्मीद तो बहुत होती है पर ,हर उम्मीद पर उसे ऊपर वाले का बसेरा नहीं होता... " PS rajput "] कविता : झुबा बयां ना कर सके वह एहसास तु धमाकेदार ठंड में चाय से भी खास तु... मिश्री की ...

how to get 10k visitors par day to my website? रोज 10000 तक का orgenic traffic कैसे ले अपने website पर ..

            हे लो दोस्तों कैसे हैं । आप सब आशा है आप सब ठीक ठीक होंगे। तो तो हम आ गए हैं एक नया कंटेंट लेकर । जो आप को बहुत ही पसंद आएगा और हेल्प फूलभी रहेगा । वैसे शीर्षक तो आपने पढ़ ही लिया होगा ।" how to get a tank visitors per day to my website"  या फिर" how to get 10000 organic traffic in a day"  हां यह जितना सुनने में आसान लग रहा इतना आसान नहीं है। पर , कहते हैं ना...  impossible में ही छुपा है कि"  i m possible" तो बस हमें भरोसा रखना है और अपनी मेहनत करते रहना है तो चलिए जानते हैं कि इन सारी बातों के बारे में जानते हैं जिस से " how to get a 10k visitors per day to my website"              अब एक साथ सब कुछ खायेगे तो ठीक से हजम नहीं होगा। तो चलिए एक-एक करके देखते हैं। पर, यह बात तो पक्का है कि अगर आप इस तरीके से काम करोगे। तो आप के ब्लॉग पोस्ट  रैंक करेगा और क्या क्या पता 10k से ज्यादा views  आए। पर इस के लिए आप को इस के लिए सारी चीजों को फॉलो करना होगा । तभी पॉजिटिव रिजल...

how to become a successful career

                how to become a  successful career ...           सबसे पहले welcome to 2024. क्या आप भी आना चाहते हैं ।एक सक्सेसफुल करियर। एक ऐसी पर्सनाालिटी जिस के बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो आप को यह पढ़ना होगा ।         जिस के लिए मैं आप से के साथ कुछ बातें शेयर करना चाहती हूं। तो चलिए देखते हैं।         how to become a  successful career ... 1 .   "लोगो के लिए हमेशा उपस्थित रहेना छोड़ दें।" – आपने सुना है होगा कि किसी भी इवेंट के चीफ गेस्ट हो या सेलिब्रिटी हो ।वह हमेशा बहुत कम समय के लिए सामने आते हैं ।         वह हमेशा अपने टाइम को लेकर बहुत पाबंद होते हैं । वह हमेशा अपना शेड्यूल बिजी रखते हैं । या कहा जाए तो दिखाते हैं । जिस से वह कम दिखने पर ज्यादा इंपॉर्टेंट पर्सन बनते हैं । 2. " नकारात्मक बातों से और बात करने वाले दोनों से दूर रहें । " – आपने बहुत बार यह बातें अपने बड़ों और समझदार लोगों के मुंह से सुनी होगी कि .... " be p...